द फॉलोअप डेस्क
डुमरी विधायक जयराम महतो ने रांची एसएसपी और झारखंड के डीजीपी से टीम गठित कर लाठीचार्ज करने वालों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। साथ ही देवेंद्रनाथ महतो को भी रिहा करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस इस पर संज्ञान नहीं लेती है तो झारखंड के छात्र और जेएलकेएम के सभी कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन की दिशा में आगे बढ़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि देवेंद्रनाथ महतो को बेहतर इलाज भी मुहैया कराया जाए और दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सोमवार को अभ्यर्थियों पर जो लाठीचार्ज हुआ है, वह कोई ड्यूटी का निर्वहन नहीं बल्कि अधिकारियों के गुस्से और घृणा को दर्शाता है। जिस तरह से अभ्यर्थियों को खींच कर ले जाया गया है और जिस तरह से उन्हें लाठी से पीटा गया है, ये कायरता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मैंने फोन पर अधिकारियों से बात की है। लेकिन अगर उन्होंने इस पर कार्रवाई नहीं की तो वे आंदोलन करेंगे।
बता दें कि सोमवार को JSSC-CGL परीक्षा में कथित पेपर लीक को लेकर रांची के नामकुम स्थित आयोग कार्यालय में हजारों की संख्या में छात्रों का जुटान हुआ। इसमें देवेंद्रनाथ महतो भी शामिल थे। अभ्यर्थियों औऱ छात्रों का आंदोलन भी चरम पर था। भारी संख्या में विरोध करने वाले अभ्यर्थी JSSC कैंपस में जमा हुए। लेकिन इनको पुलिस ने खदेड़कर कैंपस से भगा दिया है। वहीं, अभ्यर्थियों की अगुवाई कर रहे देवेंद्रनाथ महतो को पुलिस हिरासत में लेकर अपने वाहन में ले गयी है।